Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 17:24
आगामी फिल्म `स्टूडेंट ऑफ द इयर` से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन का कहना है कि वह `देव डी` और `शैतान` जैसी यथार्थवादी फिल्मों का हिस्सा बनाना चाहते हैं। वरुण ने कहा, मैं यथार्थवादी और वास्तविकता से जुड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं।